Highlights

मनोरंजन

श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

  • 30 Oct 2021

बॉलीवुड की मशूहर एक्ट्रेस और क्यूटेस्ट एक्ट्रेसस में शुमार श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। श्रद्धा के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं। उन्होंने हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'कू' पर शेयर किया जिसमें उनकी ढेरों तस्वीरें शामिल हैं। साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक प्यारी सी कविता सुनाई पड़ रही हैं।
शेयर की प्यारी सी कविता
श्रद्धा कपूर ने कू ऐप पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बहुत ही सुंदर और इंस्पायरिंग कविता सुनाई पड़ रही है। इस प्यारी सी कविता के साथ श्रद्धा की खूबसूरत तस्वीरें नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने वीडियो में अलग-अलग समय की बहुत सारी तस्वीरें शामिल की हैं। कुछ तस्वीरों में श्रद्धा योग करती दिख रही हैं तो वहीं कुछ में अपने प्यारे डॉगी के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ली गई फोटो भी वीडियो में शेयर की है। कू ऐप पर पोस्ट इस वीडियो पर श्रद्धा के ढेरों फैंस ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। 
श्रद्धा के वीडियो में जो कविता है वो कुछ इस तरह है, 'तुममें हिम्मत है, हर रास्ते पर चलने की, रास्ता नहीं भी हो तो बना कर चलने की, तुम्हें पता है कि अंधेरे का दौर गुजर चुका है, ये रोशनी के नए दौर की शुरुआत है और यहीं तुम्हारे बारे में सबसे सुंदर बात है कि तुममें हिम्मत है।' ये लाइंस श्रद्धा के फैंस को इंस्पायर कर रही हैं और वे श्रद्धा के मुरीद बन गए हैं. एक फैन ने लिखा, 'सादगी की मूरत हो तुम श्रद्धा'।