उज्जैन । वर्ष के आखिरी दिनों के साथ नववर्ष के पहले सप्ताह में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन के लिए आने के लिए योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। मंदिर प्रबंध समिति ने इसके लिए व्यवस्था बनाने में जुटी है। सामान्य, वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई जा रही है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ के अनुसार हमारा लक्ष्य श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन करवाना है। इसके लिए प्रबंध समिति सदस्यों, पुजारियों, मंदिर से जुड़े मानसेवियों, प्रशासनिक अफसरों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।
मंदिर परिसर में ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था
सामान्य दर्शनार्थी प्रवेश : चारधाम मंदिर के पार्किंग स्थल से प्रवेश कर शक्ति पथ त्रिवेणी संग्रहालय के पास से नंदी द्वार, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फेसिलिटी सेंटर-1, टनल, नवीन टनल-1, गणेश मंडपम् से महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।
निर्गम : दर्शन के बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के पास होते हुए हरसिद्धि मंदिर तिराहा, चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।
बुजुर्ग व दिव्यांग : नि:शुल्क दर्शन होंगे। इसके लिए अवंतिका द्वार यानी गेट नंबर 1 से प्रवेश कर सकेंगे।
वीआईपी एवं मीडिया प्रवेश वीआईपी, वीवीआईपी, मीडिया की इंट्री नीलकंठ द्वार से रहेगी। वीआईपी गेट के पास ही बने पार्किंग पर वाहन पार्क हाेंगे। यहां से महाकाल लोक कंट्रोल रूम, शंख द्वार, निर्माल्य द्वार से प्रवेश कर कोटितीर्थ कुंड के पास से होकर सभामंडपम् से नंदी हॉल में पहुंचेंगे। दर्शन के बाद इसी मार्ग से वापसी होगी। वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मानसरोवर भवन में जूता स्टैंड की व्यवस्था रहेगी।
उज्जैन
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति की तैयारी:महाकाल के सुगम दर्शन के लिए पहली बार टनल का पूरी क्षमता से उपयोग करेंगे
- 09 Dec 2024