Highlights

राज्य

श्रमिक ठेकेदार ने महिला के साथ की छेड़छाड़

  • 27 Aug 2021

पीथमपुर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के स्पेशल इकोनामिक जोन की एक बड़ी फार्मा कंपनी के ठेकेदार पर नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से छेड़छाड़ और जबर्दस्ती करने का मामला दर्ज किया गया है। ठेकेदार ने एक महिला को लिफ्ट देकर उसे नौकरी का झांसा दिया और इसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की। थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि धार जिले की रहने वाली विवाहिता सहेली के साथ 26 जुलाई को ग्लैनमार्क फार्मा में नौकरी के लिए गई थी। इस दौरान आरोपित ठेकेदार सुरेश ने युवती को फैक्ट्री गेट से नौकरी पर रखने का मना करते हुए बाद में आने के लिए कहा, जबकि सहेली फैक्ट्री में काम पर रुक गई और उक्त महिला जब अपने घर जा रही थी तो ठेकेदार सुरेश ने उसे रास्ते में रोका और उसे काम पर रखने से पहले उससे मिलने का कहकर गाड़ी पर बैठा लिया और मेडजेल कंपनी की ओर ले गया। इस दौरान ठेकेदार ने महिला का हाथ पकड़कर जबर्दस्ती करने का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह मौके से चुपचाप निकलने का प्रयास किया और अपने घर आ गई। पीडि़ता डर के मारे यह घटना किसी को बताए बिना परेशान होती रही। हाल ही में इस घटना की जानकारी हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी को मिली तो उन्होंने थाना प्रभारी से चर्चा कर मामले की जांच करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने महिला से संपर्क कर पूरी जानकारी ली। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने महिला की सहेली से भी घटना की तस्दीक की जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपित सुरेश ठेकेदार के खिलाफ धारा अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।