Highlights

मनोरंजन

शेरशाह के ट्रेलर लॉन्च पर कियारा ने पहनी खूबसूरत साड़ी

  • 27 Jul 2021

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं. कियारा अपनी फिल्म शेरशाह की रिलीज की तैयारी में लगी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें कियारा आडवाणी एथनिक लुक में नजर आईं.   ट्रेलर लॉन्च के लिए फिल्म शेरशाह की टीम कारगिल पहुंची थी. इस मौके पर कियारा आडवाणी के साथ उनके हीरो और कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए. लॉन्च के लिए कियारा ने आइवरी व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी को चुना था.  कियारा की इस आइवरी व्हाइट कलर की इस खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी, डिजाइनर मनीषी के प्रेमया ब्रांड की है. इस जॉर्जेट की साड़ी में हाथों से कढ़ाई किए हुए फ्लोरल पैटर्न थे. इसे कियारा ने साड़ी के जैसे ही सेम कोर्सेट के साथ पहना था, जिसमें स्पेगेटी स्ट्रैप्स थीं.