Highlights

मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी बोलीं-हर पल जियो जिंदगी

  • 26 Aug 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की लाइफ में पति राज कुंद्रा की वजह से भले ही उथल-पूथल मचा हुआ है, लेकिन वह अपनी लाइफ में पॉजिटिव बनी हुई हैं। इस बात का सबूत शिल्पा का शेट्टी का इंस्टाग्राम पोस्ट ही है। जिसके जरिेए वह खुद को और लोगों को 'मुसीबत के वक्त' कैसे धैर्य और साहस से काम लेना चाहिए ये बताते हुए दिख रही हैं। शिल्पा ने अपने हालिया पोस्ट के जरिए लोगों को ये बताया है कि वह किसी भी हाल में अपने लाइफ में 'पॉज बटन' नहीं दबा सकती हैं, क्योंकि कठिन परिस्थियों में भी उन्हें जीना है।