Highlights

इंदौर

शिव कथा में ली नशा मुक्ति की शपथ

  • 05 Oct 2023

इंदौर। श्री सोमवंशी सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय समाज द्वारा शिव पुराण कथा में इंदौर पुलिस और क्षत्रिय कलमकार संघ मप्र द्वारा सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता और नशा मुक्त अभियान की पाठशाला लगाई। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि सभ्य, स्वस्थ और सुसंस्कृत समाज के लिए नशा मुक्ति जरूरी है। इंदौर पुलिस की अवेयरनेस व ट्रेनिंग की टीम विभिन्न स्कूल/कॉलेज, संस्थान, कॉलोनी/बस्तियों, बाजार, मॉल, सार्वजनिक कार्यक्रमों एव स्थानों पर लोगों के बीच जाकर, उन्हें सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का काम निरंतर रूप से कर रही है।
जूनी इंदौर मंगल भवन में आयोजित शिव कथा में कथा वाचक कृष्णकांत शास्त्री ने अंधकासुर कथा व अर्धनारेश्वर का वर्णन किया। क्षत्रिय कलमकार संघ के अध्यक्ष देवेश ठाकुर ने बताया कि इस अवसर इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर ने सायबर अपराध से बचने व मोबाइल के सही उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने वहां पर उपस्थित नागरिकों को वर्तमान समय के सायबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। विभिन्न प्रकार के आॅनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते है यह बताते हुए इनसे बचने के लिए सावधानी पूर्वक इनका इस्तेमाल करने के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर विजय मेहता गुरु जी ने कहा कि नशा मुक्त समाज स्वस्थ व सभ्य समाज का निर्माण करता है। क्षत्रिय कलमकार संघ के प्रदेश सचिव सुनील सिंह शेखावत ने कहा कि नशा भक्ति का करिए न कि पदार्थों का। संस्था द्वारा सतत नशा मुक्त अभियान में कथा पंडाल में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।