Highlights

इंदौर

शिवाजी महाराज का जयंती महोत्सव 17 फरवरी से

  • 06 Feb 2024

वाहन रैली और कार्यक्रमों को लेकर बैठक में लिए कई निर्णय, भजनों की प्रस्तुति भी होगी
इंदौर। छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती 19 फरवरी के उपलक्ष्य में क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव 17 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वच्छता अभियान, दीप प्रज्वलन, वारकरी संप्रदाय भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति, वाहन रैली सहित कई आयोजन किए जाएंगे। इसको लेकर समाजजन की रविवार को अहम बैठक आयोजित की गई।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर और वरिष्ठ समाजसेवी मिलिंद दिघे ने बताया कि क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में 17 फरवरी को सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान एवं दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। इसमें सैकड़ों समाजजन छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई करेंगे। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा। 18 फरवरी को वारकरी संप्रदाय भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 19 फरवरी को सुबह 8:30 बजे सांई मंदिर लवकुश आवास विहार सुखलिया से विशाल वाहन रैली निकलेगी, जिसमें हजारों समाजजन वाहनों से प्रतिमा स्थल पहुंचेंगे।
समाजजन ने भी दिए अपने सुझाव
महोत्सव की तैयारियों को लेकर क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के इंदौर पार्क रोड राजकुमार ब्रिज चौराहा स्थित प्रदेश कार्यालय पर एक अहम बैठक का आयोजित की गई, जिसमें तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई। समाजजन ने अपने सुझाव भी दिए। कई आवश्यक निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्रकांत कुंजीर, मिलिंद दिघे, स्वाति मोहिते, लवली जाधव, प्रमोद गोरे, पुंडलिक राव शिंदे, सुनील खंडागले, मल्हार राव कदम, विजय डफाल, दीपक वाडेकर, नितिन बामदले, जितेंद्र कानगुड़े, तरुण जावलेकर, अजय ऐरेकर, राजू काले, श्यामसुंदर शर्मा एवं करण कुंजीर, चंद्रशेखर गोपाले सहित उपस्थित थे।