Highlights

मनोरंजन

श्वेता तिवारी को सेशन कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

  • 29 Jul 2021

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्वेता कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छा जाती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब अभिनव कोहली और श्वेता एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनव ने श्वेता के खिलाफ उनकी अंतरिम जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनेता के वकील ने कहा, श्वेता अदालत को सूचित किए बिना अनुमति लिए शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका चली गई थीं। हमने इसलिए अदालत में याचिका दाखिल की है और जल्द ही इस मामले में श्वेता को अपना जवाब देना होगा। मालूम हो कि कुछ समय पहले श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन गई थीं। इस दौरान उनके एक्स पति अभिनव ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि अभिनेत्री बेटे रेयांश को अकेले किसी होटल में छोड़कर चली गई हैं। इसके साथ ही अभिनव ने कहा था कि जब उन पर फर्जी हस्ताक्षर का केस चल रहा है तो वो विदेश कैसे जा सकती हैं।