Highlights

इंदौर

शिव-पार्वती की दुर्लभ प्रतिमा के अभिषेक सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे

  • 28 Feb 2022

इंदौर ।  बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर महाशिवरात्रि के महापर्व पर मंगलवार 1 मार्च को सुबह 9 बजे से हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में काशी विश्वनाथ एवं हंसेश्वर महादेश का नमक-चमक से महारुद्राभिषेक होगा। मठ के पवनदास शर्मा ने बताया कि दोपहर में 2 बजे से हंसेश्वर महादेव के अभिषेक एवं भजन गंगा के आयोजन भी होंगे। सायं सात बजे से आकर्षक श्रृंगार के साथ शिव-पार्वती की मनोहारी झांकी सजाई जाएगी। प्रसाद वितरण भी होगा। मंदिर में स्थापित शिव-पार्वती की मूर्ति अद्वितीय एवं अनूठी है, जिसमें शिवजी के साथ नंदी एवं पार्वतीजी के साथ शेर विराजमान है। शिवजी की गोद में गणेशजी एवं पार्वतीजी की गोद में कार्तिकेय बैठे हुए हैं। इस तरह