अधिनस्थ अफसरों को दिए निर्देश फरियादी की शिकायत पर तुरंत लें एक्शन
इंदौर। जोन-4 में सीएम हेल्पलाइन की लंबित पड़ी शिकायतों का निराकरण करने के लिए डीसीपी त्रषिकेश मीणा ने स्वंय सुनवाई कर हाथों हाथ अधिकांश शिकायतों का निराकरण किया वहीं अधिनस्थ अफसरों को निर्देश दिए कि यदि फरियादी शिकायत लेकर थाने आता है तो तुरंत उसकी सुनवाई कर उसे संतुष्ट किया जाए ताकि पुलिस पर लोगों का भरोसा बढे।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी डीसीपी को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित पड़ी शिकायतों का शिविर लगाकार निराकरण किया जाए। इसके बाद अलग अलग जोनों में शिविर लगाकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। गुरूवार को जोन-4 में थाना जूनी इंदौर,भंवरकुआं,रावजी बाजार, अन्नपूर्णा,चंदननगर,द्वारकापुरी
इंदौर
शिविर लगाकर डीसीपी ने किया लंबित शिकायतों का निराकरण
- 15 Nov 2024