डाक विभाग ने प्रदेश में बनाया रिकॉर्ड; वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का दावा किया
शिवपुरी। शिवपुरी का डाक विभाग पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा एपिक कार्ड (वोटर कार्ड) वितरित करने वाला करने वाला मुख्य डाक विभाग बन गया है। बता दें जिले में 7 लाख 20 हजार वोटर कार्ड बांटे गए हैं। इसका असर मतदान के बड़े प्रतिशत को देख कर लगाया सकता है। डाक विभाग की इस सफलता के बाद कलेक्टर ने डाक विभाग को सम्मानित किया है।
शिवपुरी के डाक विभाग द्वारा इस टारगेट को पूरा करने में एक वर्ष का समय लगा, लेकिन आखरी के 3 महीनों में डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मेहनत की गई। इस कार्य में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 300 पोस्ट मैन और ग्राम डाक मित्रों ने मिलकर मेहनत की, तब कही जाकर जिले में 7 लाख 20 हजार वोटर कार्ड बांटने के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी डाक कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा- बदलते हुए युग में डाक सेवाएं फिर से प्रासंगिक हो गई हैं। आज भारतीय डाक विभाग विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। डाक विभाग के द्वारा समय से इतनी बड़ी संख्या में एपिक कार्ड वितरण करने से जिले में निर्वाचन का कार्य सफलता से संपन्न हो सका और जिले का मतदान प्रतिशत भी बढ़ा है।
शिवपुरी
शिवपुरी में सबसे ज्यादा 7.20 लाख वोटर कार्ड बांटे
- 25 Nov 2023