राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष ने गेंहू पर मंडी टैक्स खत्म करने का किया स्वागत, बोले- किसानों को होगा फायदा
छिंदवाड़ा। मोहगांव बांध के प्रभावित किसानों की समस्याओं का समर्थन करने छिंदवाड़ा पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्का ने मप्र सरकार की किसानों के लिए बनाई गई नीति का जमकर सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गेहूं का विदेशों में निर्यात करती है और मंडी टैक्स खत्म कर रही है तो यह, किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कक्का जी बोले कि एमएसपी कानून पर केंद्र सरकार कोई काम नही कर पाई। 3 कृषि कानूनों को सरकार ने भले ही वापस ले लिया हो, लेकिन एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए सरकार ने अभी तक 20 फीसदी भी काम नहीं किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की कमेटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 5 लोगों की एक कमेटी बनाई थी जिसके वे खुद भ ी सदस्य हैं. उन्होंने काम के 5 बिंदु भी तय किए गए थे किन पर काम होना है. लेकिन उन बिंदुओं पर कोई काम नहीं हुआ है। इस दौरान उनके साथ किसान नेता गगन चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद थे।
किसानों को मिलेगा फायदा
पत्रकारों से चर्चा के दौरान शिवकुमार शर्मा ने कहा कि हमें इस निर्यात नीति का लंबे समय से इंतजार था, अब यह नीति आ गई है तो इसका हमें सीधा फायदा मिलेगा। यह नीति किसानों के लिए फायदेमंद होगी। लंबे समय से हम इस नीति की मांग कर रहे थे।
इंदौर
शिवराज की नीति को कक्का जी का सपोर्ट!
- 25 Mar 2022