Highlights

शिवपुरी

शिवराज बोले- भाजपा के लिए गरीब भगवान है

  • 23 Aug 2023

उन्हें कांटे और पत्थर चुभे तो पीड़ा भाजपा को हुई, इसीलिए चरण पादुका योजना बनाई
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदू पत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत हितलाभ का वितरण करते हुए चप्पल, पानी की बोतल, महिलाओं को साड़ी का वितरण किया। आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि भगवान ने यह धरती सबके लिए बनाई है। इस धरती पर भारतीय जनता पार्टी के लिए गरीब भगवान है।
तेंदू पत्ता संग्राहकों को जंगल में जाना पड़ता है उन्हें कांटे चुभते हैं पत्थर चुभते हैं। इसकी पीड़ा भारतीय जनता पार्टी को होता है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई गई है। इसके तहत गरीब आदिवासी भाई बहनों को चरण पादुका वितरित की जाती हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश के रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना जमीन के नहीं रहने देगी। सभी को रहने के लिए जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश में आवासीय भू अधिकार योजना चलाई जा रही है। जल्द ही शिवपुरी में 27 हजार हितग्राहियों को आवास बनाने के लिए जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। जिनके नाम पीएम आवास में छूट गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस दौरान सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष प्रहलाद भारती, कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, रमेश खटीक आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने पोहरी विधानसभा में हुए विकास के कार्यों की विकास गाथा पुस्तक का भी विमोचन किया।
विधायक ने दो बाइपास और कॉलेज की रखी मांग
इस मौके पर पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ ने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के वारे में अवगत कराया साथ सीएम शिवराज से पोहरी और बैराड़ में बाईपास बनाए जाने की मांग रखी साथ ही बैराड़ में एक कॉलेज बनाए जाने की मांग रखी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस करती है फूट, लूट और झूठ की राजनीति
पोहरी की आम सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर एक बार कांग्रेस पर हमलावर हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन तरह की कांग्रेस है। यह फूट, लूट और झूठ की कांग्रेस है। आने वाले नवंबर में पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने का काम आप और हम मिलकर करेंगे। जिस कांग्रेस ने वादाखिलाफी की हो, जिस कांग्रेस ने कांग्रेस किसानों का सत्यानाश किया हो आदिवासियों का सत्यानाश किया हो। उस कांग्रेस का इस बार ग्वालियर चंबल संभाग से पूरे तरीके से साफ करना है।
बैराड़ में बनेगा कॉलेज
क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ ने मंच से सीएम शिवराज से पोहरी और बैराड़ में बाईपास के साथ-साथ बैराड़ में एक कॉलेज बनाए जाने की मांग रखी थी। इन तीन मांगों में से एक मांग को सीएम शिवराज ने मानते हुए मंच से बैराड़ में कॉलेज बनाए जाने की घोषणा कर दी है।