भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रवि शास्त्री की किताब के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान 2014 में भारतीय टीम को दी गई उनकी पहली स्पीच को याद किया। कोहली ने कहा, "उन्होंने पहला शब्द 'बॉयज़' कहा...ऐसी आवाज़ केवल उन्हीं की हो सकती थी।" उन्होंने कहा, "मेरा शरीर कांप गया था...क्योंकि...मैंने कभी किसी को इतना स्पष्ट...और पॉज़िटिविटी के साथ...बोलते नहीं सुना था।"
खेल
शास्त्री ने 2014 में अपनी पहली स्पीच में जब 'बॉयज़' कहा तो मैं कांप गया था: विराट कोहली

- 02 Sep 2021