Highlights

इंदौर

शासकीय अस्पताल में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं

  • 10 Feb 2022

वेतन नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने  काम बंद किया
इंदौर। महू तहसील के सबसे बड़े शासकीय मध्यभारत अस्पताल में विगत एक माह से सुरक्षा व्यवस्था चरमरा सी गई है।इस अस्पताल की सुरक्षा ठेके पर थी जिसके कर्मचारियों को विगत छह माह से वेतन नहीं दिया गया जिस पर उन्होंने काम पर आना बंद कर दिया। जिम्मेदारों ने भी मौन धारण कर रखा है।
सबसे इस अस्पताल में प्रतिदिन पांच सौ ज्यादा रोगी व उनके परिजन आते है। रोजाना पांच से दस प्रसुति होती है  वहीं बड़ी संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन आते है। इसके बाद भी  पूरें अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। पूर्व में इस अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेके पर दी गई थी। जिसके दस से ज्यादा कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहते थे। लेकिन इन कर्मचारियों को विगत छह माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार सहित अस्पताल प्रभारी  व एसडीएम तक को इसके लिए गुहार लगाई गई लेकिन सभी ने ठेका पद्धति होने का बहाना बना कर मौन धारण कर रखा है। इसके नतीजे में आर्थिक रूप से परेशान इन कर्मचारियों ने अस्पताल की सुरक्षा का काम बंद कर दिया। ऐसे में अस्पताल में अगर चोरी जैसी कोई अप्रिय घटना होती है तो कौन जिम्मेदार होगा। पूरा परिसर शाम होते ही सुनसान हो जाता है। खासकर प्रसुति विभाग यहां रोगियों व उसके परिजनों को ही रात जाग कर सुरक्षा करना पड़ रही है। कुछ वर्ष पूर्व इस अस्पताल से एक नवजात भी चोरी हो  गया था जिसका आज तक कोई पता नहीं चला और जिम्मेदारों ने भी सुध नहीं ली। कुछ माह पूर्व चिकित्सक के कक्ष में से हजारों रुपए कीमत का स्टेबलाईजर चोरी हो गया।लेकिन पुलिस में मात्र शिकायत कर इतिश्री कर ली गई। सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि जब भी वेतन के लिए बात करते है तो  यह कहा जाता है यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है ठेकेदार से बात करों।