Highlights

इंदौर

शासकीय उद्यान रेसीडेंसी के फलों को भी किया जाएगा नीलाम

  • 05 Apr 2022

इंदौर। इंदौर के शासकीय उद्यान रेसीडेंसी में लगे आम, जामुन और शहतूत के फलों की भी नीलामी की जायेगी। इस उद्यान में लगे पेड़ों के फलों को नीलाम करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उप संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचन्द्र वास्कले ने बताया है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय उद्यान रेसीडेंसी इंदौर में लगे पेड़ों के फलों की नीलामी की जा रही है। फलबहार क्रेता, व्यापारियों से शासकीय उद्यान फलबाग इंदौर की आम, जामुन और शहतूत की प्राकृतिक/जैविक फलबहार विक्रय हेतु मोहरबंद लिफाफे निविदा आमंत्रित कर नीलामी की कार्यवाही की जाना है। निविदा पत्र उप संचालक उद्यान कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। भरे हुए निविदा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल के दोपहर 12 बजे तक है। निविदा उसी दिन दोपहर 3 बजे खोली जायेगी। फलबहार क्रय से पूर्व फलबहार का अवलोकन कार्यालयीन समय में शासकीय उद्यान फलबाग इंदौर में जाकर किया जा सकता है।