Highlights

मनोरंजन

शाहरुख और राजकुमार हिरानी की जोड़ी थिएटर्स में कर रही कमाल

  • 30 Dec 2023

सुपरस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी थिएटर्स में कमाल कर रही है. हिरानी की हलके मूड वाली कॉमेडी और कहानी की इमोशनल गहराई जनता को खूब पसंद आ रहे हैं. शाहरुख के साथ फिल्म में तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही विक्की कौशल एक बहुत खास स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ रहे हैं. 'डंकी' में इन सभी एक्टर्स के काम की बहुत तारीफ हो रही है. 
पिछले हफ्ते गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'डंकी' ने पहले ही दिन से अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी थी. पहले दिन ही लगभग 30 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत करने वाली शाहरुख की फिल्म, लगातार सॉलिड कमाई के साथ थिएटर्स में टिकी हुई है. 
शाहरुख की फिल्म के लिए दूसरा शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर 9वां दिन था. गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 8.21 करोड़ नेट कलेक्शन किया था. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म की कमाई में बहुत मामूली सी कमी आई है. फिल्म ने 9वें दिन 7 से 7.5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. 
9 दिन बाद शाहरुख की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. शाहरुख की पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 500-600 करोड़ कमाए थे. ऐसे में 'डंकी' की कमाई कम जरूर नजर आ रही है. मगर शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म, बीती दो फिल्मों की तरह एक्शन-मसाला एंटरटेनर नहीं है. 
इमोशनल कहानी के साथ एक नॉन-एक्शन, फैमिली ऑडियंस को टारगेट करने वाली फिल्म के हिसाब से 'डंकी' सॉलिड कमाई कर रही है. इस साल आई नॉन-एक्शन फैमिली फिल्मों की बात करें तो सबसे ज्यादा कलेक्शन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने किया था. करण जौहर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ का कलेक्शन किया था. शाहरुख की 'डंकी' इससे काफी आगे निकल चुकी है.  
साभार आज तक