Highlights

मनोरंजन

शाहरुख खान स्टारर जवान, ट्रम्पलास्ट पर रिलीज होगी,  आज तक कोई भी इंडियन फिल्म नहीं कर पाई ये काम

  • 26 Aug 2023

शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जहां कई रिकॉर्ड तोड़े तो वहीं कई रिकॉर्ड्स बनाए भी। पठान की सुपर सक्सेस के बाद से ही दर्शकों में अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर क्रेज तगड़ा देखने को मिल रहा है। फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर से जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे, जिसकी झलक अभी तक के आउटपुट में देखने को मिली हैं। ऐसे में अब रिलीज से पहले ही जवान ने इतिहास रच दिया है और कुछ ऐसा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय फिल्म नहीं कर सकी है।
दरअसल शाहरुख खान स्टारर जवान, ट्रम्पलास्ट पर रिलीज होगी। ये दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन है, जो  125 फीट चौड़ी और 72 फीट लंबी है। बता दें कि ट्रम्पलास्ट, जर्मनी के लियोनबर्ग में स्थित एक बहुत बड़ा आईमैक्स थिएटर है। खास बात ये है कि जवान से पहले आज तक कोई भी इंडियन फिल्म उस स्क्रीन पर नहीं चली है। ऐसे में फिल्म ने इतिहास रचने वाला काम किया है।
याद दिला दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह पांच अलग-अलग चेहरों वाले किरदारों में नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ लिखा था, 'ये तो शुरुआत है... न्याय के कई चेहरे हैँ... ये तीर है, अभी ढाल बाकी है... ये अंत है, अभी काल बाकी है... ये पूछता है खुद से कुछ, अभी जवाब बाकी है। हर चेहरे के पीछे एक उद्देश्य होता है। लेकिन, यह तो बस शुरुआत है।...इक्के का इंतजार करें। '
बता दें कि जवान को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही  नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं। वहीं सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में कैमियो है और उनकी झलक फिल्म के प्रिव्यू में दिखा दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 28 अगस्त को रिलीज होगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान