मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गरबा आयोजनों में ईनामी प्रतियोगिता
इंदौर। आचार संहिता के साथ शहर के ऐतिहासिक नवदुर्गा महोत्सव के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी। शहर के गरबा महोत्सव के आयोजकों से अपील है कि वे अपने आयोजनों के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन का हर संभव प्रयास करें। ऐसे सृजनशील अपील-प्रयासों को स्वीप प्लान के तहत जिला प्रशासन नकद पुरस्कार प्रदान करेगा।
स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के आयोजन ह्यशक्ति, भक्ति और सख्ती में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शहर के गरबा संचालकों और दर्शकों के लिए मतदान बढ़ाने की अपील के साथ प्रतियोगिता की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में अनूठे ढंग से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करने वाले गरबा मंडलों को प्रथम पुरस्कार में 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 11-11 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। गरबा पंडाल में आने वाले दर्शकों द्वारा किए जाने वाले मतदान बढ़ाने के प्रयास को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
विशेष अतिथि वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमती जूही भार्गव ने गरबा संचालकों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि गरबा पांडाल में कोई भी नशा करके प्रवेश न कर पाए, इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर भी प्रवेश द्वार पर लगाए जाए। सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सोनू डाबर ने कहा कि शहर के गरबा महोत्सव ने देशभर में अपनी पहचान स्थापित कर ली है तथा शहर का यह गौरव निरंतर आगे ही बढऩा चाहिए। इनका कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, आकाश चौकसे, विवानसिंह राजपूत ने किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक वाजपेयी ने किया। रवि चावला, सुदेश गुप्ता एवं प्रवीण धनोतिया ने स्मृति चिह्न भेंट किया। अंत में मोहनलाल मंत्री ने आभार व्यक्त किया।
इंदौर
शक्ति, भक्ति और सख्ती आयोजन में हुआ प्रशासन और गरबा संचालकों के मध्य सार्थक संवाद
- 14 Oct 2023