पॉप स्टार शकीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में बताया है कि बार्सेलोना (स्पेन) के पार्क में टहलते समय 2 जंगली सूअरों ने उन पर हमला कर दिया। बकौल शकीरा, सूअर मोबाइल समेत उनका बैग ले गए और उसमें मौजूद सामान तहस-नहस कर दिया। उन्होंने बैग का वीडियो शेयर कर कहा, "देखो जंगली सूअरों ने...बैग का क्या हाल किया...सब खराब कर दिया।"
मनोरंजन
शकीरा पर 2 जंगली सूअरों ने स्पेन के पार्क में किया 'हमला'
- 02 Oct 2021