Highlights

मनोरंजन

शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर करण कुंद्रा पर भड़कीं नेहा भसीन

  • 07 Oct 2021

बिग बॉस 15 में बीते दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. शो में एक टास्क के दौरान बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस 15 के घर के सभी जंगलवासी आमने-सामने दिखाई दिए. एक दूसरे से भिड़ने के दौरान करण कुंद्रा ने गुस्से में शमिता शेट्टी को आंटी कह दिया था, जबकि जय भानुशाली प्रतीक सहजपाल की छोटी हाइट पर कमेंट करते हुए देखे गए. बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट नेहा भसीन अपनी दोस्त शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में सामने आई हैं. 
नेहा भसीन ने करण कुंद्रा को शमिता शेट्टी को एज शेम करने पर लताड़ लगाई हैं. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. नेहा ने लिखा- "मैं बिग बॉस 15 सीजन को फॉलो नहीं कर रही हूं. लेकिन कुछ क्लिप देखी हैं, जिसमें करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को आंटी कह रहे हैं. शमिता को बिग बॉस ओटीटी में भी एज शेम किया गया था और अब वो सब दोबारा हो रहा है. मैंने देखा है कि वहां लोगों को इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है. करण कुंद्रा आप 37 साल के हैं बड़े हो जाएं. शमिता से माफी मांगे और अपने कान खोल लें, क्योंकि क्लासलेस शब्द का इस्तेमाल निशांत ने किया था."