दिग्गज अभिनेत्री मुमताज़ ने शम्मी कपूर से शादी न करने को लेकर कहा है, "मैं केवल 17 साल की थी और वह मुझसे 18 साल बड़े थे...मुझे कुछ बनना था। उन्होंने कहा, "मैं ऐक्टिंग करना चाहती थी। कपूर परिवार अपनी बहुओं के फिल्मों में काम न करने को लेकर सख्त था।" बकौल मुमताज़, वह शम्मी से बहुत प्यार करती थीं।
मनोरंजन
शम्मी से शादी न करने पर बोली मुमताज़, "मुझे कुछ बनना था"
- 14 May 2022