Highlights

खेल

शम्सी की करिश्माई गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया

  • 30 Jun 2021

ग्रेनाडा। मेजबान वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच सेंट जॉर्ज में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 1 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका को मैच जिताने में तबरेज शम्सी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी करिश्माई गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों के रन बनाना दूभर हो गया। दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है।