नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की निजी दुकानों के बंद होने से करीब 3000 कर्मियों को रोजगार की चिंता सताने लगी हैं। बृहस्पतिवार को काम का आखिरी दिन होने के बाद दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित होने वाली शराब की निजी दुकानें बंद कर दी गई हैं दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की सिफारिशों के तहत शराब की 259 निजी दुकानें बंद कर दी गई हैं।
बृहस्पतिवार शाम के बाद दिल्ली में शराब की 259 निजी दुकानें बंद किए जाने से कर्मियों को जहां रोजगार की चिंता सताने लगी। सरकारी दुकानों पर भी भीड़ बढ़ने लगी। नई नीति के तहत निजी सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिये निजी फर्मों को दे दिए गए हैं।
नए लाइसेंस धारक 17 नवंबर से शराब की खुदरा बिक्री करने लगेंगे। इस दौरान करीब डेढ़ महीने तक केवल सरकार की ओर से संचालित होने वाली दुकानों पर ही शराब की बिक्री की जाएगी। 16 नवंबर के बाद सरकारी दुकानें भी बंद हो जाएंगी।
देश / विदेश
शराब की 259 निजी दुकानें बंद
- 01 Oct 2021