Highlights

इंदौर

शराब के पैसे नहीं दिए तो मचाया उत्पात

  • 31 Jan 2022

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर बदमाश ने उत्पात मचाते हुए मारपीट कर अंडे का ठेला पलटा दिया।
पुलिस के अनुसार हुसैनी मस्जिद के पास आजादनगर में रहने वाले मो. अकरम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी जिंसी चौराहा पर अंडे की दुकान है, जहां पर रामगंज जिंसी में रहने वाला सद्दाम आया और शराब पीने के लिए 500 रु. की मांग करने लगा, जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो सद्दाम गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने जमकर मारपीट की व दुकान के बाहर लगा काउंटर में लात मार दी जिससे अंडे की वैसरेट गिर गई और काफी अंडे पूसट गए। सद्दाम जाते-जाते धमकी दे गया कि आइंदा शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इसी प्रकार छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि अर्जुनपुरा मल्टी लालबाग के सामने रहने वाली लक्ष्मी पंवार ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले शिवा पूसलमाली और भूरी बाई ने उसके साथ बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।