युवक का पैर कटा, होटलकर्मी भी घायल, रिवर्स लेने में स्कॉपिर्यो से भिड़ा
इंदौर। खजराना में रविवार रात नशे में तेज रफ्तार कार चला रहे युवकों ने कई वाहन चालकों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक का पैर कट गया। जबकि एक अन्य युवक सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है। कार चला रहे युवक की पिटाई कर राहगीरों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घटना ट्वेटी फॉर सेवन बेकरी के सामने की है। नशे में कार दौड़ा रहे अभिषेक जाट ने देर रात दो एक्टिवा, स्कार्पियो और एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें एक एक्टिवा पर सवार चिराग चुघ का पैर कट गया। कार के बीच में वह गाड़ी सहित फंस गया। वहीं हादसे में गणेश नाम का लडक़ा भी घायल हुआ है। वह एक होटल का कर्मचारी है। अभिषेक जाट कार को महालक्ष्मी रोड की तरफ से लेकर आ रहा था। उसने सबसे पहले दो एक्टिवा को टक्कर मारी। इस बीच चिराग की गाड़ी कार के अगले पहिए में फंस गई।
नशे की हालत में अभिषेक कार को भगाने के लिये एक्सीलेटर देता रहा। बाद में उसने जल्दबाजी में गाड़ी रिवर्स ली तो पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। लोगों ने अभिषेक को गाड़ी से उतारा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। देर रात यहां पर खजराना पुलिस पहुंची ओर युवक को अपने साथ ले गई।
इंदौर
शराबी कार ड्रायवर ने मारी कई को टक्कर
- 15 Jul 2024