इंदौर। शहर में शराब के लिए चाकूबाजी के मामले में लगभग हर दिन सामने आते हैं। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई भी करती है। बावजूद इसके उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। कल फिर बदमाशों ने एक गार्ड से शराब पीने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
घटना लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय सूरज उपाध्याय ने बताया कि वह महालक्ष्मी नगर में गार्ड की नौकरी करता है। गुरुवार रात वह ड्यूटी पर था, रात करीब सवा 12 बजे के लगभग एक्टिवा वाहन पर आए तीन बदमाश रोककर गाली गलौज कर शराब पीने के पैसे मांगे। मना कर दिया तो आरोपित ब्लैक में शराब खरीदने की बात कर चाकू से हमला कर भाग निकले। वारदात में सूरज को कमर और हाथ पर घाव हुए हैं, उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
... यहां कार फोड़ी
दूसरे मामले में तरुण पिता ललित शर्मा निवासी आलिया नगर ने अन्नपूर्णा पुलिस को बताया कि रात करीब 10 बजे वह रिश्तेदार से मिलकर गोपुर चौराहा से गुजर रहा था, तभी अभिषेक निवासी देवनगर, बृज विहार कालोनी का राहुल और दो अन्य ने रोका और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। नहीं देने पर आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया और कार कार का कांच फोड़कर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए।
शराबी पति ने पीटा
छोटी खजरानी में महिला को शराबी पति ने पीट दिया। एमआईजी पुलिस को गुंजा भालसे (30) नि. नयाबसेरा ने पति जितेन्द्र के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि जितेन्द्र कल शराब पीकर घर आया। महिला ने उसे नशा करने पर फटकारा तो वह विवाद करने लगा। इस पर आरोपी ने उसकके साथ जमकर मारपीट कर दी। उधर मुरखेड़ा में रहने वाली पूजा पति धर्मेन्द्र के साथ उसके ही देवर धर्मेन्द्र ने मारपीट कर दी। घर के सामने से निकलने की बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने देवर केखिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
शराब के लिए गार्ड का बहाया खून, बदमाशों ने चाकू से किया हमला
- 07 Aug 2021