इंदौर। रावजी बाजार इलाके में एक बदमाश ने अपने भाई के ससुर के साथ ही अड़ी बाजी करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांग लिए। उसने पैसे नहीं दिए तो बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। रावजी बाजार थाने में फरियादी हाफिज पिता उमराव खान निवासी इसहाक कॉलोनी खजराना की शिकायत पर आरोपी एहसान अंसारी निवासी साउथ तोड़ा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है । हाफिज ने बताया कि वह अपनी बच्ची आफीन को लेने के लिए अपने दामाद अफजल के घर गए थे । वहीं पर अफजल का छोटा भाई अरसान उन्हें मिला और विवाद करने लगा । अरसान ने हफीज से शराब पीने के लिए 500 मांगे । हफीज ने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपी ने उन्हें गालियां दी और चाकू मारकर घायल कर दिया
इंदौर
शराब के लिए मारा चाकू
- 23 Mar 2022