इंदौर। शराब पीने के रूपए न देने पर गुंडे ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। खजराना पुलिस के मुताबिक घटना साईनाथ किराना के पास खजराना में हुई। गोलू पिता मुरारी बिलरवाल निवासी मालवा मिल की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल उर्फ मच्छी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए रूपए मांगे। उसने रूपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने गाली गलौज की और लात घूसों से मारपीट की। फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसी प्रकार एमजी रोड़ इलाके में शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद में आरोपी ने फरियादी पर डंडे और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक हमले की घटना नेताजी सुभाष मार्ग पर मस्त बजरंग मंदिर के पास हुई। फरियादी राजेंद्र पिता राम चरण सोलंकी(55) निवासी केदार नगर की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष यादव निवासी रामबाग पेट्रोल पंप वाली गली पर केस दर्ज किया गया। आरोपी ने फरियादी से शराब पिलाने की बात को लेकर विवाद किया और गालियां दी। गाली देने से मना करने पर उसने डंडे और नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी।
इंदौर
शराब के लिए युवक पर हमला
- 27 Aug 2024