Highlights

इंदौर

शराब के साथ दो युवक पकड़ाए

  • 18 Nov 2023

इंदौर। पुलिस ने गायत्री नगर इलाके से चुनावी शराब पकड़ी है। जो मतदाताओं को बांटने के लिए बुलवाई गई थी। पुलिस ने मकान मालिक और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चंदननगर पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम युसूफ निवासी जगन्नाथ पुरी सिरपुर और माखन चौधरी उर्फ माखन दा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। गायत्री नगर काकड़ कब्रिस्तान बाउंड्री के पास करीब 31 लीटर अंग्रेजी व्हिस्की शराब और 34 लीटर देसी शराब पुलिस ने जब्त की, जिसकी कीमत 55000 से ज्यादा है। सूत्रों का कहना है मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बंटवाने का इंतजाम किया गया था लेकिन दूसरी पार्टी के लोगों ने पुलिस को खबर कर दी।

महिला से मारपीट
इंदौर। हीरानगर में एक महिला के साथ में आरोपियों ने मारपीट कर दी। सरिता पाल निवासी भाग्य लक्ष्मी कालोनी की शिकायत पर लक्की उर्फ परविंदर और लोकेश हार्डिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे बोले कि तुम लोग यहां पर प्रचार नहीं करोगे इसी बात को लेकर गाली गलौज किया और मारपीट कर दी। गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ कर दी।

पिता-पुत्र को कर दिया घायल
इंदौर। आपसी विवाद में आरोपी ने पिता को पीटा और बेटे को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। गांधी नगर पुलिस के मुताबिक नेमीचंद्र पिता नारायण सिंह यादव निवासी पालाखेडी कांकड़ की रिपोर्ट पर आरोपी विकास यादव निवासी पालाखेड़ी कांकड पर केस दर्ज किया गया। आरोपी ने फरियादी के साथ और उसके बड़े बेटे विशाल को गालियां दी आरोपी ने विशाल को पसली में चाकू मार दिया और जान से मारने की धमकी दी।

दुकान में लगी आग
इंदौर। नंदानगर स्थित पुराने डिपो के पास एक एवरफ्रेश की दुकान में आग लग गई। घटना शुक्रवार की है। नंदानगर स्थित पुराने डिपो के पास एवरफ्रेश नाम दुकान में आग लग गई अरौ देखते ही देखते पहली मंजिल तक जा पहुंची। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।