Highlights

इंदौर

शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात हेमू ठाकुर गिरफ़्तार

  • 07 Mar 2022

इंदौर। शहर में चर्चित शराब सिंडिकेट गोलीकांड मामले में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शराब सिंडिकेट आफिस में शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलियां चलाने वाला कुख्यात हेमू ठाकुर गिरफ़्तार। क्राइम ब्रांच ने हेमू को उसके घर से पकड़ा। 10 हजार रुपये का इनामी है हेमू ठाकुर।
गत दिनों शराब के अहाते को लेकर हुए विवाद में इंदौर में कुख्यात गैंगस्टर सतीश भाऊ की मौजूदगी में शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर को गोली मार दी गई। हमलावर के रूप में एक अन्य शराब ठेकेदार हेमू ठाकुर और उनके भाई चिंटू ठाकुर का नाम सामने आया था। गांधीनगर क्षेत्र के शराब अहाते को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में चर्चा के लिए अर्जुन शराब सिंडिकेट के आॅफिस पहुंचा था। यहां पर चर्चा के दौरान विवाद होने पर हेमू ठाकुर और पिंटू ठाकुर उस पर गोली चला दी। गोली अर्जुन के पेट और पीठ में लगी। कहा जा रहा है जी इस दौरान अनेक अपराधों में लिप्त कुख्यात गैंगस्टर सतीश भाऊ भी वहां मौजूद था।? घायल अर्जुन को तत्काल राजश्री अपोलो अस्पताल ले जाया गया। अर्जुन को गोली लगने की खबर के बाद उसके समर्थक सत्य साईं चौराहे के पास शराब सिंडिकेट क्या आॅफिस पर इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू कर दिया था। घटना के बाद से ही हेमू फरार था, जिसकी पुलिस ने कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। कल रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धरदबोचा।