Highlights

बुरहानपुर

शराब ठेकेदार के आफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 13 लाख की लूट

  • 28 Nov 2022

बुरहानपुर। शहर के लालबाग थाना क्षेत्र की गुरु गोविंद सिंह कालोनी में रविवार शाम शराब ठेकेदार के आफिस में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 13 लाख की नकदी लूट ली। सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव सभी थानों के प्रभारी व जांच एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। पीड़?ित कर्मचारियो ने बताया शनिवार को बैंक बंद होने के चलते आधा दर्जन शराब दुकानों का दो दिन का नकद 7 लाख रूपए रखा हुआ था और करीब 5 लाख रूपए नकदी आफिस में लाए थे। तभी चार बदमाश आ धमके और उन्होंने कट्टे की नोक धमकाया और 13 लाख रुपये की नकदी ले उड़े, अब पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश कर रही है।