आरोपियों से दूसरी बार भी रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ
इंदौर। शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर को गोली मारने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों को बुधवार को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनका रिमांड दो दिन और बढ़ गया है। वहीं फरार आरोपी हेमू ठाकुर व अन्य की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।
19 जुलाई को विजयनगर स्थित शराब सिंडिकेट के आफिस में हुई गोलीबारी में अर्जुन ठाकुर घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर सतीश भाऊ के साथ कुख्यात बदमाश हेमू ठाकुर, चिंटू ठाकुर, रितेश करोसिया, चिराग सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रकरण में मुख्य आरोपी हेमू ठाकुर सहित एमपी सिंह, पिंटू भाटिया की तलाश की जा रही है। बुधवार को गैंगस्टर सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर की रिमांड अवधि समाप्त होना थी, जिस पर पुलिस ने दोनों बदमाशों के साथ चिराग को भी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश यादव की कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने विचार उपरान्त दो दिन यानी 30 जुलाई तक का रिमांड दिया है। मंगलवार को पुलिस ने सतीश और चिंटू ठाकुर के घर की तलाशी ली थी, जिसमें पिस्टल सहित कुछ हथियार मिले थे। पुलिस हथियारों सहित गैंग के अन्य फरार बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी गोलीकांड के मुख्य आरोपी हेंमू ठाकुर की गिरफ्तारी पर विशेष दबाव बनाए हुए हैं। उसके परिजनों सहित गिरफ्तार आरोपियों से भी हेमू के बारे में जानकारी ली जा रही है। संभावना है कि वह भी जल्द ही पेश हो जाएगा। उधर अर्जुन ठाकुर के बयान के बाद आरोपी बनाए गए पिंटू भाटिया और एके सिंह की लोकेशन भी पुलिस तलाश रही है।
इंदौर
शराब ठेकेदार गोलीकांड ... तेज की हेमू ठाकुर की तलाश
- 29 Jul 2021