Highlights

इंदौर

शराब ठेकों पर ऑफर शौकीनों की भीड़, आबकारी ने मोर्चा संभाला

  • 31 Mar 2022

इंदौर। देशी विदेशी शराब दुकानों पर बुधवार दोपहर को उस वक्त भीड़ उमड़ पड़ी जब पियक्कड़ों को खबर मिली कि एक बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री मिल रही हैं। इसी दौरान शहर वा अंचल की खासकर अंग्रेजी शराब दुकानों पर बड़ी संख्याओं में शौकीनों ने कंट्रोल की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी।
सोशल मीडिया पर लोगो को खबर लगी। यह खबर आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी लगी तो स्थानीय रेलवे स्टेशन और ड्रिमलेंड स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे और उन्होंने वाइन शॉप दुकानदारों को कहा कि एमआरपी रेट में ही बेचे वरना आप लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
31 मार्च से होता है शराब दुकान टेंडर समाप्त, इसलिए दिया गया ऑफर
दरअसल शराब दुकान का एक साल का टेंडर होता है जो 31 मार्च को समाप्त हो जाता है जिसको लेकर पुराने ठेकेदार द्वारा स्टॉक खत्म करने को लेकर यह ऑफर दिया जा रहा था जिसमें ग्राहकों को एक शराब की बोतल पर एक बोतल फ्री दी जा रही थी। जिससे पुराने ठेकेदारो का माल जल्द खत्म हो जाए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा आबकारी विभाग बंद करवाई बिक्री
जैसे ही आबकारी विभाग को पूरे मामले की जानकारी लगी तो सभी अधिकारी शराब दुकान पहुंचे और थोड़ी देर के लिए शराब की बिक्री बंद करवाई। उसके बाद विभाग के जवान वाइन शॉप में बैठकर ठेकेदारों पर निगरानी करने लगे। की कहीं फिर से शराब ठेकेदार सस्ते में शराब विक्रय ना कर पाए।  साथ ही जिम्मेदार अधिकारी भी जवाब देने से बच रहे है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट चल रही थी कि वाइन शॉप की दुकानों पर एक बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री में दी जा रही है। जो आबकारी नियम के विपरित है।