राऊ के श्रमिक कालोनी में पुलिस की कार्रवाई
इंदौर। शराब के अवैध अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध शराब जब्त की है। इसके साथ ही अड्डे पर शराबखोरी कर रहे 18 लोगों को भी पकड़कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ थाना क्षेत्र के श्रमिक कॉलोनी नर्मदा रोड के पास एक व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश दी गई। यहां से बबलू पिता कैलाश मेर निवासी मुक्तिधाम के सामने श्रमिक कॉलोनी राऊ को पकड़ा गया। तलाशी में यहां से देशी-विदेशी शराब 44.400 बल्क लीटर के साथ ही नगदी 22 हजार 500 रुपए जब्त की गई। उसके खिलाफ आबकारी अधि. 34 के तहत मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उक्त स्थान पर शराब खोरी करते हुए आठ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया, उनके खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर
शराब तस्कर और शराबखोरी करते 19 गिरफ्तार
- 14 Jan 2022