इंदौर। अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। विभाग को सूचना मिली थी, कुलकर्णी भट्टा स्थित आरोपी द्वारा लंबे समय से इलाके में शराब बेची जा रही है। इसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि उसने अपने घर के नंबर ही बदल दिए थे। जब आबकारी विभाग ने कार्रवाई की, तो दो मकानों के एक जैसे नंबर मिले।
सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी को छापा मारने गए अधिकारियों ने यह जानकरी दी कि जिस मकान की सूचना है, उसी नंबर के दो मकान आस-पास मौजूद हैं। तस्दीक करने के लिए सहायक आयुक्त ने तुरंत टीम को नगर निगम से पुराने और नए नंबर की जानकारी लेने को कहा। छापा मार करने वाली टीम को आरोपी का फोटो देखकर इलाके में ढूंढने को कहा। इस पर मोहल्ले में पड़ोसियों द्वारा आरोपी के घर की जानकारी दी गई, जहां से 24 पेटी देसी शराब की जब्त हुई है। इसकी कीमत करीब एक लाख 12 हजार बताई जा रही है।
इंदौर
शराब तस्कर पकड़ाया, एक लाख की देशी शराब जब्त
- 09 Jul 2021