पहले भी महिलाओं ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर शराब की बोतलें फोड़ दी थीं
इंदौर। शहर के पीपल्याहाना और बिचौली मदार्ना के बीच (स्कीम 140) में हाल ही में खुली शराब दुकान का रहवासी भारी विरोध कर रहे हैं। रविवार सुबह रहवासियों ने विरोधस्वरूप धरना दिया। इसके पहले शनिवार को क्षेत्र की रहवासी महिलाओं ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर शराब की बोतलें फोड़ दी थीं। दुकान के बोर्ड भी तोड़ डाले। दुकान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा और करणी सेना के नेता भी शामिल हो रहे हैं। क्षेत्र के रहवासी तीन-चार दिन से शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार रात को भी दुकान बंद कराने की कोशिश की गई थी। विरोध के बावजूद शनिवार शाम को फिर शराब दुकान शुरू हो गई।
करणी सेना के समरेंद्रसिंह चौहान और युवा मोर्चा के चेतन शिवहरे ने बताया कि बिचौली मदार्ना में अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने शराब दुकान खुलने से रहवासियों में काफी रोष है। पास में ही मंदिर भी है। शासन का नियम है कि शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक स्थल के आसपास शराब दुकान नहीं खोली जा सकती। इसके बावजूद यहां स्कूल के सामने शराब खोल दी गई है। इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। हमने प्रशासन तक विरोध की बात पहुंचा दी है, फिर भी दुकान नहीं हटाई जा रही है। दुकान के विरोध में आसपास की कालोनियों के रहवासी भी शामिल हैं। शनिवार को विरोध इस हद तक बढ़ा कि करणी सेना और युवा मोर्चा के नेताओं के साथ महिलाओं ने शराब दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ भी की। विरोध में ठाकुरसिंह आंवलिया, अविनाश शर्मा, किशोर कुमार गुप्ता, रीतू भुर्रा, सुधा बघेल, नेहासिंह सहित अन्य रहवासी शामिल थे। शराब दुकान के विरोध को लेकर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राज नारायण सोनी से संपर्क किया गया, लेकिन वे फोन पर उपलब्ध नहीं हुए।
इंदौर
शराब दुकान का भारी विरोध, रहवासियों ने दिया धरना
- 04 Apr 2022