इंदैर। कुलकर्णी भट्टा कल्याणमिल के पास आइल मिल दरगाह और शिव मंदिर के बीच खुलने वाली नई वाइन शॉप का विरोध रहवासियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शशि हाड़ा के नेतृत्व में कलाली स्थल पर पहुंची। इस दौरान रहवासियों ने जमकर नारेबाजी कर शराब दुकान खुलने का विरोध किया। मौके पर मौजूद विजय रेशवाल बंटी ने बताया कि जल्द से जल्द वाइन शॉप को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा कलेक्टर साहब से भी वाइन शॉप हटाने की मांग को लेकर रहवासी मिलेंगे। प्रदर्शन विजय रेशवाल बन्टी और शशी हाड़ा के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से लक्ष्मण शेरा, रामकिशन मिमरोट,बबिता ललावत, दीपक मरमट, जयेन्द्र धारिवाल, प्रवीण सिनोटिया,बबिता ललावत, गोविनद मरमट, कृष्णा ठाकुर और बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं मुख्य रुप से मौजूद रही।
इंदौर
शराब दुकान का रहवासियों ने किया विरोध
- 20 Apr 2022