हार्डिया ने कहा कलेक्टर से मिलकर हटवाएंगे दुकान
इंदौर। वल्र्ड कप चौराहा के पास नई शराब दुकान खुलने को लेकर विरोध जारी है। मामले में रहवासियों द्वारा प्रदर्शन व पास ही के वार्ड 43 के पूर्व भाजपा पार्षद दिलीप शर्मा द्वारा इसके समर्थन के बाद अब क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया भी मैदान में आ गए हैं। हार्डिया ने रहवासियों को भरोसा दिलाया है कि वे उनके साथ हैं और कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात कर दुकान हटवाएंगे। यह दुकान वार्ड 50 में है जिसकी पूर्व पार्षद सुनीता राजेश सोलंकी है। पार्षद पति राजेश सोलंकी जो अब तक इस मामले से दूर थे, वे भी अब रहवासियों के साथ हैं।
यह मुद्दा पहले रहवासियों ने उठाया था, लेकिन जिस प्रकार से कड़ा विरोध हुआ और भाजपाईयों की इसमें एंट्री हुई है, उससे खुद रहवासी भी हैरान हैं। दरअसल, उक्त दुकान पहले शांति नगर मूसाखेड़ी में थी। जो 1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष के पहले दिन वल्र्ड कप चौराहा पर स्थानांतरित हुई है। हालांकि इसकी सुगबुगाहट पहले से ही थी, जिसके चलते रहवासी शुरू से ही लामबंद हो गए थे। इसमें महिलाएं व बच्चे भी काफी संख्या में हैं।
रहवासियों का मानना था कि चूंकि भाजपा की सरकार है और क्षेत्रीय विधायक व पूर्व पार्षद भी भाजपा के ही हैं इसलिए उन्हें शिकायत करने से कुछ नहीं होने वाला, इसके चलते उन्होंने खुद ही मैदान संभाला। विरोध का नेतृत्व कर रहे आशीष चौधरी के साथ फिर कई रहवासी जुड़ गए और रविवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।
इसलिए इतना आक्रोश है रहवासियों में
उक्त क्षेत्र में स्कीम 140, मंगल नगर, ब्रजेश्वरी नगर, ब्रजेश्वरी नगर एक्सटेंशन सहित कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां संभ्रांत परिवार के लोग रहते हैं। हाल ही में पिपल्याहाना ब्रिज भी बना है। जिससे लोकेशन और पॉश हो गई है। उक्त दुकान के पास तीन स्कूल, मंदिर आदि हैं। आबकारी विभाग की गाइड लाइन के अनुसार 200 मीटर दूर दुकान होनी चाहिए। रहवासियों का मानना है कि पूर्व में यह दुकान पास के क्षेत्र शांति नगर में थी। जहां सुबह से लेकर रात तक नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय रहते थे। दुकान यहां आने पर फिर ऐसा मजमा लगेगा जो ठीक नहीं है।
इंदौर
शराब दुकान को लेकर रहवासियों के समर्थन में भाजपा विधायक
- 05 Apr 2022