नियमों का उल्लंघन होगा तभी बदलेगी जगह
इंदौर। शहर में आइडीए की योजना 114 में बीआरटीएस पर खुलने वाली शराब दुकान का विरोध जारी है। विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने तय किया है कि मामले की जांच की जाएगी। यदि नियमों का उल्लंघन हो रहा होगा तो दुकान की जगह बदली जाएगी। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राज नारायण सोनी ने बताया कि शराब दुकान के विरोध की जानकारी है। दुकान को लेकर आसपास के रहवासियों का विरोध है लेकिन यह भी देखा जाएगा कि क्या वास्तव में यह आम जनता के लिए परेशानी का कारण है या नहीं?
उल्लेखनीय है कि आसपास की कालोनियों की महिलाओं और रहवासी संघों ने शराब दुकान के विरोध को लेकर हाल ही में धरना दिया था। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। बताया जाता है कि यह शराब दुकान मुख्य मार्ग से हटकर दूसरी जगह अंदर की तरफ थी, लेकिन अब मुख्य मार्ग पर लाई जा रही है। यहां आइडीए के खाली भूखंड पर शेड बनाकर दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। शराब दुकान का विरोध करने वाली महिलाओं का कहना है कि जिस जगह दुकान खोली जाएगी, उसके सामने ही बीआरटीएस पर आई-बस का स्टेशन है। इस चौराहे पर महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे और लेने भी आती हैं। कालेज आने-जाने वाले कई विद्यार्थी भी इसी स्टेशन से बस में चढ़ते-उतरते हैं। शराब दुकान खुलने से यहां आमाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहेगा। ऐसे में महिलाओं के साथ छेडख़ानी की घटनाएं बढऩे का भी अंदेशा रहेगा।
ठेका देने के दौरान होता है विरोध
यहां यह बताना जरूरी है कि हर साल शराब ठेकों के दौरान मार्च में कुछ शराब दुकानों को लेकर विरोध होता है, लेकिन विभाग आसानी से इन दुकानों को नहीं हटाता। अधिकारियों के शासन का राजस्व पहली प्राथमिकता होता है। ठेकेदार भी ऐसी जगह ही शराब दुकान खोलना चाहते हैं, जहां आम जनता का अधिक आना- जाना हो और उनकी शराब खूब बिके। अधिकांश अधिकारी भी ठेकेदारों के पक्ष में खड़े होकर उनका काम आसान करने में लगे रहते हैं।
इंदौर
शराब दुकान के विरोध को लेकर जांच करेगा आबकारी विभाग
- 28 Mar 2022