Highlights

इंदौर

शराब दुकान में घुसा चोर,

  • 11 Apr 2024

इंदौर। खजराना में एक चोर शराब दुकान के चद्दर उखाडक़र अंदर घुस गया। उसने कंबल ओढक़र पूरा गल्ला साफ कर दिया। इसके बाद उसने दुकान में रखी शराब की बोतलें भी चुराई और भाग गया। दुकान के कर्मचारियों ने बुधवार सुबह दुकान खोली तो वारदात की जानकारी सामने आई। पुलिस ने इस मामले में फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
खजराना पुलिस के मुताबिक घटना बंगाली चौराहे स्थित शराब दुकान की है। यहां सेल्स कर्मचारी नंदलाल यादव निवासी हीरानगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। नंदलाल ने बताया कि वह मंगलवार रात दुकान बंद करके अन्य कर्मचारियों के साथ घर चले गए थे। अगले दिन इंजार्च भूपत सिंह ने ताला खोला। अंदर देखा तो चद्दर टूटी थी, गल्ले में नकदी रुपए भी नहीं थे। उन्होंने कॉल कर मालिक को सूचना दी। रात के सीसीटीवी देखे तो कंबल ओढक़र चोरी करता एक बदमाश नजरर आया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पावागढ़ गया परिवार, घर में हो गई चोरी
तिरूपति नगर में रहने वाले दिलीप गर्ग के यहां लाखों की चोरी हो गई। बुधवार को उन्होंने अपने दवाई का कामकाज करने वाले अपने भतीजे सौरभ को कॉल किया ओर बताया कि उनके यहां के गेट के ताले टूटे पड़े हैं। जब सौरभ यहां पहुंचा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी के अंदर से नकदी और लाखों रुपये कीमत के जेवर भी गायब थे। उन्होंने चाचा को कॉल कर सारी जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज करा दिया।