इंदौर। शराब दुकान में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में वारदात कबूली है। छोटी ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक सरवटे बस स्टैंड के सामने शराब दुकान और ईदगाह रोड पर चोरी की वारदात हुई। मामले में विशाल उर्फ बिस्सू पिता कैलाश चौहान, राहुल पिता प्रकाश खटीक दोनों निवासी लुनियापुरा और पारस पिता संजय गहलोत निवासी राधा मोहन का बगीचा को पकड़ा। चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले ऑटो पाट्र्स की दुकान को निशाना बनाया। इसके बाद वे सरवटे बस स्टैंड पीछे से शराब दुकान की चद्दरें काट दी। चोरों ने अंदर से शराब और गल्ले में रखे नगद रुपए के साथ डीवीआर भी चुराकर ले गए।
युवक की संदिग्ध मौत
इंदौर । खजराना इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों का कहना है 2 दिन से उसे उल्टी दस्त हो रहे थे। मृतक खजराना हिना कॉलोनी निवासी मोहम्मद इसरार पिता सत्तार है। परिजन गुरुवार को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसके पहले उसे बीमार होने पर क्षेत्र में डॉक्टर के पास लेकर भी गए थे। कल तबियत ज्यादा बिगड़ी तो एमवाय लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस का कहना है। पीएम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
इंदौर
शराब दुकान में चोरी के आरोपी पकड़ाए
- 05 Aug 2023