इंदौर। शराब पीकर घर पहुंचे एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। राऊ पुलिस ने बताया कि केट रोड में रहने वाली मनीवा ने बताया कि कल उसका पति विनोद बागरी शराब पीकर आया और गालीगलौच करने लगा, जब उसे गाली देने से मना किया तो मारपीट करते हुए उसने प्लास्टिक की कुर्सी उसके सिर पर दे मारी जिससे वह घायल हो गई। बीचबचाव करने उसका जेठ दिनेश बागरी आए तो विनोद ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति विनोद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दादा को नाम लेकर बुलाया तो पीटा
इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर खारचा में रहने वाले मिथिलेश लश्करी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सरकारी स्कूल के पास सब्जी मंडी वृंदावन कालोनी गया था जहां उसने रितुराज से हालचाल पूछा। उसी दौरान रितुराज का भाई व उसके साथी आ गए और बोले कि तूने दादा को नाम लेकर क्यों बुलाया और गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवक ने लगाई फांसी
इंदौर। एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह वाटर सप्लाई का काम करता था। एरोड्रम पुलिस के अनुसार मृतक का नाम नरेंद्र सिंह तोमर निवासी उमंग पार्क कॉलोनी है। आजादी की पूर्व रात्रि पर उसने अपने घर में ही फांसी लगा ली। सुबह परिवार के लोग उठे तो उसे फंदे पर लटका हुआ देखा। फिलहाल कोई सुसाइड नोट उसके पास से नहीं मिला है। पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने खुदकुशी क्यों की।