भरतपुर, (एजेंसी) राजस्थान के भरतपुर में विगत देर रात एक शराबी ने पत्नी से झगड़ा होने पर कार में आग लगा दी. यह कार उसकी पत्नी ने खरीदी थी. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. कार में लगी आग की चपेट में वहां खड़ी दूसरी कार भी आ गई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं पुलिस ने आग लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शहर कोतवाली इलाके के नदिया मोहल्ले की है, जहां प्रवीण नामक व्यक्ति विगत देर रात शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. नशे में उसने पत्नी प्रीति ने झगड़ा किया. प्रीति ने सेकंड हैंड कार अपने पति प्रवीण को दिलाई थी. जब शराब पीकर आने पर पत्नी नाराज हुई तो प्रवीण ने गुस्से में आकर अपनी कार में आग लगा दी.
प्रवीण नशे में धुत होकर पत्नी से झगड़ा करने के बाद पेट्रोल लेकर अपनी कार के पास पहुंचा. उसने पत्नी को वीडियो कॉल कर कार को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते कार खाक हो गई. उधर कार में आग लगने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है.
साभार आज तक
देश / विदेश
शराबी ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद लगा दी कार में आग
- 23 Feb 2022