Highlights

इंदौर

शराबी ने बेटी को पीटा, राहगीरों से भी किया विवाद

  • 19 Oct 2024

इंदौर। शराबी ने जमकर हंगामा मचाया। पहले वह घर पर पत्नी और बेटी से झगड़ा और बेटी को घायल कर दिया। जब घायल बेटी को पत्नी अस्पताल लेकर आई तो वहां पर भी पहुंच गया और आने-जाने वालों से लड़ता रहा।
दुर्गा भालसे (18) निवासी तिरुपति नगर नयापुरा की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने उमेश भालसे के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर पर थी। मेरे पापा उमेश शराब पीकर घर आए। मां सुनीता को खाना देने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। मां को बोले की आज तूने खाना नहीं दिया तो जान से खत्म कर दूंगा। उसने गाली-गलौज करने से मना किया तो पापा उमेश ने मुझे धक्का दे दिया, जिससे मेरा सिर दीवार पर लगा। जिससे मुझे सिर पर चोट लगकर खून निकलने लगा। मां सुनीता चोट के इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। उसके पिता शराब के नशे में होने के कारण अस्पताल के सामने भी आने-जाने वालों के साथ झगड़ा करने लगे। इस दौरान गिरने पडऩे से भी उन्हें भी चोटे आई हैं। इलाज के बाद में वह थाने पर पहुंची और अपने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है।