रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शराब की लत के लिए डांटने वाले अपने माता-पिता, भाई और उसके तीन वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके इस काम में दोस्त के शामिल होने का संदेह है, इसलिए पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मार्टम खंडैत है, उसके पिता ओनामु खंडैत (54), मां पत्नी मणि खंडैत (37), भाई गोबरू (22) और नाबालिग बेटे के शव शनिवार सुबह ग्रामीणों को केंडापोसी गांव में उनके घर के पास एक धान के खेत में मिले। अधिकारी ने कहा कि उन्हें कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला।
जांच के दौरान, एसपी ने कहा कि पुलिस ने उसके साथी राम सिंकू (30) को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के दौरान हवा हवाई बातें कीं, इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की। उसने सब बता दिया, इसके बाद ही मार्टम की गिरफ्तारी हुई।
मार्टम ने पुलिस को बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज था क्योंकि उन्होंने उसकी शराब की लत और आलस्य पर आपत्ति जताई थी। दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस ने खून से सना एक कुल्हाड़ी और मार्टम के खून से सने कपड़े बरामद किए है।
रांची
शराब पीने को मना करने पर मां-बाप, भाई, बेटे की कर दी हत्या, गिरफ्तार
- 04 Oct 2021