अलवर। हरियाणा की एक महिला ने अपने पति और पांच बच्चों को छोड़कर राजस्थान के अलवर जिले में आकर प्रेमी संग निकाह कर लिया और बच्चों को अलवर बाल कल्याण समिति में छोड़ दिया गया। महिला का प्रेमी भी पांच बच्चों का बाप हैं और वह बच्चों को मां-बाप और पहली पत्नी के पास छोड़ आया।
अलवर के सदर थाना पुलिस के एएसआई ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि गुरुवार रात को नूरजहां और मौसम न्यायालय के जरिए प्रोटेक्शन लेकर अलवर आए थे। नूरजहां का कहना है कि उसने तीन महीने पहले जयपुर में मौसम से मर्जी से निकाह किया है। अब चार बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपकर जाना चाहती है। एक बच्चा हरियाणा में है जो मजदूरी करता है। सदर पुलिस ने पांच बच्चों की मां नूरजहां को समझाने की कोशिश की। पहले तो उसने बच्चे अपने साथ रखने की हामी भर ली लेकिन शुक्रवार को मुकर गई और सभी बच्चों को अलवर बाल कल्याण समिति लेकर आई।
बाल कल्याण समिति कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चों को रखने की व्यवस्था कर दी गई है। इसके बाद नूरजहां मौसम के साथ चली गई। हरियाणा के खोहरी गांव की रहने वाली नूरजहां (33) की शादी 15 साल पहले अलवर शहर के समीप वर्ती गांव जाजोरबास गांव में तैयब (35) से हुई थी। नूरजहां का कहना है कि तैयब ट्रक चालक है और रोज शराब पीता है। ऐसे में कई साल उसे बर्दाश्त किया। फिर बच्चों को लेकर वह अपने पीहर खोहरी चली गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
अलवर
शराबी पति और पांच बच्चों को छोड़कर महिला ने प्रेमी के साथ किया निकाह
- 17 Sep 2022