Highlights

राज्य

शराबी पति ने तोड़ दिया हाथ

  • 27 Apr 2022

छिंदवाड़ा। न्यूटन पुलिस चौकी क्षेत्र के पैजनवाडा गांव में मंगलवार को पति ने पत्नी पर शराब के नशे में हमला कर उसका हाथ तोड दिया। दरअसल आरोपी विक्रम सिंह आए दिन अपनी पत्नी से शराब के नशे में बात करता था वही आज भी जैसे ही विक्रम शराब पीकर घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे खाना देने से मना कर दिया जिसके बाद वह भड़क गया था उसने लकड़ी उठाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसका हाथ बुरी तरह से सूज गया।
आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल रेफर कराया। परासिया अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद महिला के हाथ में फ्रैंक्चर होने का अंदेशा व्यक्त कर ऐक्सरे कराने की सलाह दी है। इस मामले में महिला निर्मला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने बताया कि ऐक्सरे रिपोर्ट के बाद मामले में धारा बढ़ाई जाएगी।