Highlights

भिण्ड

शराबियों की थाने में मनी हैप्पी न्यू ईयर

  • 01 Jan 2022

नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन कर रहे थे ड्राइव, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
भिंड। नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ युवा शराब पीकर रात 11 बजे के बाद सड़कों पर निकले। वे, बाइक पर फर्राटे भरते हुए निकले तो पुलिस ने रोक लिया। ऐसे युवा का अल्कोहल मापने के लिए ब्रेथ एनालाईजर मशीन का उपयोग किया। शराब के नशे में होने पर हवालात में बैठाया।
प्रदेश के अन्य शहरों की अपेक्षा भिंड में न्यू ईयर का जश्न कम देखने को मिला। सर्दी के मौसम में लोगों ने घरों या ईष्ट मित्रों से मिलकर ही नया साल की शुभकामनाएं देते रहे। हालांकि शहर के चुनिंदा होटलों में नए साल का आयोजन पार्टियां रखी गई थी। परंतु नाइट कफ्र्यू की वजह से लोग 11 बजे के बाद अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुआ। 11 बजे के बाद शहर की सड़कों पर पुलिस सक्रिय हुई। जगह-जगह बेरीगेट्स लगाए। इसके बाद हर आने जाने वाले वाहन चालक की रोका-टोकी शुरू हुई। नाईट कफ्र्यू के दौरान शहर की सड़कों पर खूब हलचल दिखी। खूब फर्राटे मारते हुए वाहन चालक सड़कों पर दौड़ते रहे। कई जगह शराब पीकर युवा बेहकते हुए दिखे। ऐसे युवाओं को पुलिस ने समझाइश देकर घर भेजा।