जूनियर डॉक्टरों से भिड़े; पुलिस जवान का चांटा जूडा को लगा, 4 घंटे जाम
ग्वालियर। ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल कैंपस में रविवार रात शराब पी रहे बाहरी युवकों ने मेडिकल छात्राओं से छेड़खानी की और साथी जूनियर डॉक्टरों से मारपीट कर दी। फिर कैंपस के मिल्क पार्लर और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए।
बाद में जूनियर डॉक्टरों ने कंपू के आमखो चौराहे पर आरोपियों को घेर लिया। यहां दोनों पक्ष भिड़ गए। पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच पुलिस जवान ने जूनियर डॉक्टर को न पहचानते हुए उसे चांटा जड़ दिया। इससे माहौल गरमा गया। जूडा ने सड़क जाम कर दी। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
हंगामे की खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जाम खोलने के लिए कहा, लेकिन जूडा ने मना कर दिया। उनका कहना था कि पहले उस जवान को बुलाया जाए, जिसने हमारे साथी को चांटा मारा है। उसका निलंबन हो। हमलावर शराबी युवकों पर भी एफआइआर हो।
रात 8 बजे से शुरू हुआ विवाद रात 11.30 बजे तक चला। इस बीच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराएंगे। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद जूडा ने रात 12 बजे धरना खत्म कर दिया।
मिल्क पार्लर और गाड़ियों में तोड़फोड़ की
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि कुछ बाहरी लोग रात 8 बजे कैंपस में मिल्क पार्लर के पीछे शराब पी रहे थे। शराबियों ने छात्राओं से बदतमीजी की। विरोध करने पर हमारे लोगों से मारपीट की और मिल्क पार्लर तोड़ दिया। कार और दूसरी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
ग्वालियर
शराबियों ने मेडिकल छात्राओं को छेड़ा
- 27 Feb 2024